Ayodhya Dushkarm Case: अयोध्या दुष्कर्म मामले में सोमवार को बड़ा अपडेट है। डॉक्टरों ने पीड़िता को लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने तीन पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें स्थानीय पुलिस पर सवाल उठाए हैं। सपा ने भी टीम गठित की है, जो पीड़ित परिवार से मुलकात करेगी।
भदरसा दुष्कर्म कांड की पीड़िता को कड़ी सुरक्षा के बीच सीएमओ डॉ. संजय जैन एंबुलेंस से लेकर लखनऊ रवाना हुए हैं। पीड़िता गर्भवती है। महिला अस्पताल में विशेषज्ञ व जरूरी संसाधनों की कमी के चलते लखनऊ रेफर किया गया है।
दहशत में परिवार, मंत्री बोले-सख्त कार्रवाई करेंगे
भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने दावा किया कि आरोपी सपा नेता मोईद खान के समर्थक अब भी पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं। समझौते का दबाव बनाते हैं। हम लोग डरे हुए हैं। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सख्त कार्रवाई का आश्वान दिया है। वहीं राज्यसभा सांसद बाबू राम निषाद ने कहा, मैं इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाऊंगा। प्रतनिधिमंडल ने पार्टी नेतृत्व को तीन पन्नों की जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं।
सांसद बोले-सपा पीड़िता के साथ खड़ी
फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, घटना बेहद शर्मनाक है। समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है। आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पार्टी ने उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। जो जल्द ही मामले में रिपोर्ट सौंपेगी। सपा सांसद ने मांग की है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और 20 लाख रुपए मुआवजा दे।
भाजपा बोली-पीड़ित परिवार को धमका रहे सपा के गुंडे
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी PDA की बात करती है, लेकिन 12 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में मोईद खान का नाम सामने आाय तो डीएनए और नार्को टेस्ट की मांग करने लगे। क्या पहले भी सपा ने किसी अपराधी के नार्को टेस्ट की बात की है? मोईद खान को पार्टी से निकाला क्यों नहीं? समाजवादी पार्टी के गुर्गे पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं। SC-ST की बात करने वाले राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, ममता बनर्जी इस मुद्दे पर अखिलेश से क्यों कुछ नहीं कह रहे।
बेकरी के बाद आरोपी के प्रॉपर्टी की जांच
सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी मोईद खान की बेकरी ध्वस्त करने के बाद स्थानीय प्रशासन ने अन्य प्रॉपर्टी की जांच शुरू कर दी है। सोहावल एसडीएम आशोक कुमार सैनी ने बताया कि भादरसा में 630 वर्ग मीटर में श्मशान की भूमि है। जहां चौंकी संचालित है। इस जमीन पर एक दर्जन लोगों ने कब्जा कर रखा है। सभी से दस्तावेज मांगे गए हैं। आरोपी मोईद खान के भाई ने भी दस्तावेज जमा किए हैं।