Ayodhya Ram Mandir Pran Patishtha: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में होंगे यह प्रमुख 15 यजमान, समाज से हर वर्ग का होगा प्रतिनिधित्व

Ayodhya Ram Mandir
X
Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir Pran Patishtha: राममंदिर के उद्घाटन और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में काशी के डोमराजा सहित 15 यजमान सपत्नीक शामिल होंगे।

Ayodhya Ram Mandir Pran Patishtha: राममंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में काशी के डोमराजा सहित देशभर से 15 यजमान सपत्नीक शामिल होंगे। समाज के निचले पायदान से भी समारोह में भागीदारी हो सके, इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है।

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में असम से राम कुई जेमी, उदयपुर से बनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचंद्र खराड़ी, कृष्ण मोहन हरदोई, गुरुचरण सिंह गिल जयपुर, रमेश जैन मुल्तानी, अझलारासन तमिलनाडु, विट्ठलराव कांबले मुंबई, महादेव गायकवाड़ घुमंतू समाज, ट्रस्टी लातूर महाराष्ट्र, श्रीलिंग राज वासव राज अप्पा, कलबुर्गी कर्नाटक, दिलीप वाल्मीकि लखनऊ, अनिल चौधरी डोमराजा काशी और काशी के ही कैलाश यादव, कवींद्र प्रताप सिंह व पलवल हरियाणा के अरुण चौधरी प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान यजमान होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story