Logo
Ayodhya: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद योगी सरकार ने आयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। इसको लेकर जैश-ए-मोहम्मद का एक ऑडियो भी सामने आया है।

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने राम मंदिर को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद अयोध्या अलर्ट मोड पर आ गई है। वहीं राम मंदिर में निगरानी बढ़ा दी गई है। राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा में इजाफा किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
एसएसपी राजकरण नय्यर ने शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा पहले से ही कड़ी है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं।

ऑडियो में कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के ऑडियो मैसेज में यह कहा गया है कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाया गया है। वहां हमारे 3 लोग मारे गए थे, इस वजह से अब हम राम मंदिर को उड़ाया जाएगा।

रामजन्मभूमि में सुरक्षाकर्मियों अलर्ट मोड पर
वहीं, रामजन्मभूमि परिसर में तैनात अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। जिला पुलिस के अलावा पीएसी की भी कई कंपनियां प्राप्त हुई हैं। महत्वपूर्ण स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी 24 घंटे की जाती है। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जाता है, जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं, उसको लेकर ग्राउंड पर लगे हुए लोगों को तत्काल कंट्रोल रूम से सूचित किया जाता है। उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है। 

5379487