AyodhyaDham: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा, जाने कितने रुपए में कैसे मिलेंगी कार 

ayodhya ram mandir
X
अयोध्या में घूमने की फेमस जगहें।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की पहुंच बढ़ाने नित नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने यहां इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा शुरू की गई है। साथ ही स्थानीय लोगाें ने अपने घरों के एक हिस्से को होटल में तब्दील कर लिया है। ताकि, श्रद्धालुओं के रहने-ठहराव में असुविधा न हो।  

Ayodhya Ram mandir: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या रामभक्तों के स्वागत को तैयार है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। रामभक्तों को परेशानी न हो इसके लिए अयोध्या में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भव्य रेलवे स्टेशन, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और शानदार चौड़ी सड़कों के बाद यहां इलेक्ट्रिक कार टैक्उसी पलब्ध हैं। टैक्सी सेवा भी शुरू की गई है, जो न सिर्फ परंपरागत टैक्सी सेवा से सस्ती होंगी, बल्कि इको फ्रेंडली भी है।

Ayodhya Car Taxi seva
अयोध्या में शुरू की गई इलेक्ट्रिक कार टैक्सी सुविधा।

मोबाइल एप्लिकेशन से बुकिंग
इलेक्ट्रिक कार टैक्सी सेवा के पर्यवेक्षक दिलीप पांडेय ने बताया कि वर्तमान में 12 कार उपलब्ध हैं। मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए इन्हें बुक किया जा सकेगा। 22 जनवरी तक और कारें बढ़ाए जाने की योजना है। 10 किमी का किराया 250 रुपए निर्धारित किया गया है। 12 घंटे के लिए इलेक्ट्रिक कार 3000 रुपए में उपलब्ध हो जाएगी।

चौराहे पर ऐसे होगा रामभक्तों का स्वागत

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है। यहां के सभी प्रमुख चौराहों को विशेष थीम पर सजा गया है। लता मंगेशकर चौक के बाद अयोध्या के प्रवेश द्वार पर पड़ने वाले चौराहे पर हाथ जोड़े हुए आकृति बनाई गई है। पास में एक मूर्ति भी है। इस चौराहे का सौंदर्यीकरण रामभक्तों के स्वागत के प्रतीक के तौर पर किया जा रहा है।
रेट लिस्ट देखें
  • अयोध्या में : 0 से 10 किमी की यात्रा 250 रुपए
  • 0 से 15 किमी : 399 रुपए
  • 0 से 20 किमी : 499 रुपए
  • 20 से 30 किमी : 799 रुपए
  • 30 से 40 किमी : 999 रुपए
  • लखनऊ से अयोध्या : 3000 रुपए एक तरफ
  • 6 घंटे के लिए बुक करते हैं तो 1500 रुपए
  • 8 घंटे या 80 किमी पर 2000 रुपए
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story