Azamgarh Crime News: खेत की जुताई कर रहे किसान की दर्दनाक हत्या, धड़ और सिर अलग मिलने से सनसनी

UP के आजमगढ़ में किसान की दर्दनाक हत्या कर दी गई। शुक्रवार (29 नवंबर) को खेत में जुताई कर रहे किसान का फावड़े से गला काट दिया। धड़ और सर अलग मिलने से सनसनी मच गई।  ;

Update:2024-11-30 08:22 IST
Azamgarh Crime NewsAzamgarh Crime News
  • whatsapp icon

Azamgarh Crime News:  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार (29 नवंबर) की रात को खेत की जुताई कर रहे किसान को गोली मार दी। गोली लगते ही किसान जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद दरिंदों ने फावड़े से उसका गला काट दिया। धड़ और सिर अलग मिलने से सनसनी मच गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवली गांव की है। 

पहले मारी गोली फिर काट दिया गला 
नेवली गांव निवासी सुनील राय उर्फ मुन्ना राय (49) शुक्रवार को गांव के ही त्रिवेणी प्रजापति के खेत की जुताई कर रहे थे। अंधेरे में अज्ञात बदमाश आए और सुनील को गोली मार दी। गोली लगने के बाद सुनील जमीन पर गिर गया। जिसके बाद बदमाशों ने फावड़े से सुनील का गला काट दिया। सूचना पर पुलिस और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: पति की Heart Attack से मौत, डेडबॉडी देखते ही पत्नी के निकले प्राण, एक साथ अंतिम यात्रा

CCTV कैमरों में आरोपी को तलाश रही पुलिस 
एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि किसान की हत्या के मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही इस घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। परिजनों ने अभी तक किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है। 

दावा-जल्द आरोपी होंगे गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, मृतक का सिर डेड बॉडी से अलग पाया गया है। ऐसे में गला काटने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर पहलू की जांच बारीकी से कर रही है। इसके साथ ही सुबूत भी इकट्ठा किया जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News