Logo
Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार शाम बाइक सवार दंपती जिंदा जल गए। मूसाझाग थाने के पास उनकी बाइक पर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई।

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार शाम गंभीर घटना हो गई। यहां मूसाझाग थाने से चंद कदम की दूरी पर बाइक से ज रहे दंपति पर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। हादसे में बाइक के साथ पति-पत्नी भी जिंदा जल गए। घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।  

हादसे के वक्त मूसाझाग में थाने व उसके आसपास काफी लोग मौजूद थे, जानकारी लगते ही दौड़कर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बंद कराई, लेकिन तब तक बाइक सवार बुरी तरह झुलस चुके थे। आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन दंपती को बचा नहीं सके। 
 
बहनोई के दसवां संस्कार से लौट रहे थे दंपती 
दातागंज थाना क्षेत्र के दुधारी गांव निवासी देवपाल (52) पत्नी मीना (50) के साथ बहनोई के दसवां संस्कार में शामिल होने वजीरगंज गए थे। कार्यक्रम के बाद दोनों लोग बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी मूसाझाग थाने से पहले हाईवे पर हाईटेंशन लाइन का तार उनकी चलती बाइक के ऊपर टूटकर गिर गया। 

कांग्रेस ने जताई चिंता, मुआवजे की मांग 
यूपी कांग्रेस ने X पर वीडियो शेयर कर घटना पर चिंता जताई है। साथ ही बताया कि बिजली के खुले तार प्रदेश में यमदूत बने हुए हैं, लेकिन आईएएस अफसर और ऊर्जा मंत्री को दिल्ली दरबार में सलामी ठोंकन से फुर्सत नहीं हैं। मुख्यमंत्री योगी से गुजारिश की है कि दम्पति के मौत की जिम्मेदारी तय करते हुए पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाए। 

5379487