Logo
Baghpat Girl Cat Attack: उत्तर प्रदेश के बागपत में दर्दनाक घटना हो गई। मंगलवार (25 दिसंबर) को घर में घुसकर बिल्ली ने डेढ़ माह की पर हमला बोल दिया। बिल्ली बच्ची की एक आंख और तीन उंगुली चबा गई।

Baghpat Girl Cat Attack: उत्तर प्रदेश के बागपत में दर्दनाक घटना हो गई। मंगलवार (25 दिसंबर) को डेढ़ माह की बच्ची को बिस्तर पर लेटाकर मां नहाने चली गई। बिल्ली ने घर में घुसकर बच्ची पर हमला बोल दिया। बच्ची की एक आंख और तीन उंगुली चबा ली। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर माता पहुंची तो बिल्ली भाग गई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए बच्ची को दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना कोतवाली क्षेत्र की है। 

रोने की आवाज सुनकर मां पहुंची 
इदरीशपुर निवासी अर्जुन बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है। अर्जुन पत्नी पूजा और डेढ़ माह की बेटी के साथ दुकान के निकट खादी आश्रम भवन में किराए के कमरे में रहता है। मंगलवार को पूजा अपनी बच्ची को बिस्तर पर लेटाकर नहाने चली गई। तभी बिल्ली ने बच्ची पर हमला कर दिया। बिल्ली ने बच्ची की आंख और तीन उंगुलियों को चबा डाला। बच्ची के लगातार रोने की आवाज सुनकर पूजा पहुंची तो बिल्ली भाग गई। 

इसे भी पढ़ें:  स्कूल पहुंचने से पहले मौत: फतेहपुर में ई-रिक्शा को मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर और बच्ची ने तोड़ा दम

बच्ची की हालत गंभीर
पूजा ने तुरंत अर्जुन को बताया। इसके बाद दोनों लहूलुहान हालत में बच्ची को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरा ने प्राथमिक इलाज कर बच्ची को जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां से बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया। फिलहाल घायल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

jindal steel jindal logo
5379487