Logo
Bahraich News: उत्तरप्रदेश के बहराइच में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार 10 सितंबर को तालाब में कमल का फूल तोड़ने उतरी 5 बच्चियां गहरे पानी में डूब गई। 4 की दर्दनाक मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है।

Bahraich News:  बहराइच में 10 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया। नवाबगंज में मंगलवार सुबह तालाब में कमल का फूल तोड़ने उतरीं 5 बच्चियां गहरे पानी में डूब गई। बच्चियों को बचाने ग्रामीणों ने तालाब में छलांग लगाई। पानी अधिक होने के कारण चार की मौत हो गई। एक की जान बच गई है। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

जानें कैसे हुआ हादसा 
नवाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित सतीजोर गांव में एक तालाब में कमल के फूल लगे हैं। मंगलवार को सुबह महक, सामिया पुत्री इशरत, साइबा पुत्री मेराज, सरिकुल पुत्री मकबूल फूल तोड़ने तालाब पर गई थीं। महक फूल तोड़ने के लिए पानी में उतरी। डूबने पर चिल्लाने लगी। उसे डूबता देखा 3 सहेलियां घबरा गईं और बचाने के लिए पानी में उतर गईं। पहले सामिया, फिर साइबा और सरिकुल भी तालाब में उतर गई।

इसे भी पढ़ें: नर्मदा में डूबा परिवार, मां-बेटे और बहन की मौत: इंदौर से महेश्वर घूमने आए थे सभी लोग, एक-दूसरे को बचाने में गई जान 

5वीं सहेली ने गांव वालों को बुलाया 
सभी बच्चियां गहरे पानी में फंस गईं। पांचवीं बच्ची बाहर भागकर ग्रामीणों को बुलाकर लाई। ग्रामीणों ने तालाब में तलाश की। काफी देर बाद चारों बच्चियां मिलीं। 3 की मौत हो गई थी, जबकि चौथी बच्ची को अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। बच्चियों की मौत की सूचना पर आसपास के लोग भारी संख्या में जुट गए। बच्चियों की मौत के बाद घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है। 

सभी बच्चियों की उम्र 10 साल से कम थी
जब बच्चियों के साथ गई एक अन्य साथी ने शोर मचाया, तब गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस के मुताबि, तालाब में डूबने वाली सभी बच्चियों की उम्र 10 साल से कम थीं। पुलिस ने बताया कि जब चारों बच्चियां गहरे पानी में फंस गईं, तब उन्होंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया।  

5379487