Road Accident: बांदा में बेकाबू मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत, एक घायल 

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के लहुरेटा गांव में सोमवार, 23 सितंबर को मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि, उनका साथी जख्मी है। सभी लोग मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।;

Update: 2024-09-23 06:41 GMT
3 youths died in a road accident.
सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत। 
  • whatsapp icon

Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि, उनका एक साथ गंभीर रूप से घायल है। सभी नरैनी के रहने वाले हैं और मजदूरी करने जा रहे थे, तभी छनिया पुरवा के पास टक्कर हो गई। 

नरैनी थाना क्षेत्र के लहुरेटा गांव में सोमवार सुबह हुए हादसे में मोहन पुरवा निवासी विजय बहादुर (29) पुत्र कमतू प्रजापति, धोबिन पुरवा निवासी मनोज उर्फ बउवा (24) पुत्र श्रीपाल और मोहन पुरवा निवासी प्रभु दयाल (20) पुत्र बोगा की मौत हो गई। जबकि, रामबाबू (22) गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर डकैती: मंगेश यादव के बाद अनुज सिंह का एनकाउंटर, उन्नाव मुठभेड़ में भाग निकला एक बदमाश 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है। हादसे के बाद मोहन पुरवा और धोबिन पुरवा गांव में मातम पसरा है। 
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Similar News