बाराबंकी के अवध एकेडमी स्कूल में हादसा: प्रार्थना के समय भरभराकर गिरा छज्जा, 40 बच्चे घायल, मची चीख-पुकार

Barabanki News: बाराबंकी के अवध एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्रार्थना( PRAYER) के समय अचानक स्कूल का छज्जा भरभराकर गिर गया। 40 बच्चे मलबे के साथ 15 फीट नीचे जमीन पर गिर गए। हादसे में सभी घायल हो गए। 15 गंभीर बच्चों का जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा। हादसे के बाद स्कूल को सील कर दिया गया। मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए।
सिर, चेहरे और गर्दन में गंभीर चोट
जानकारी के मुताबिक, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अवध एकेडमी स्कूल में शुक्रवार सुबह 8 बजे प्रेयर (प्रार्थना) चल रही थी। अचानक स्कूल का छज्जा भरभराकर गिर गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। कई बच्चे मलबे के बीच में दब गए। मलबा ऊपर गिरने से किसे के सिर, चेहरे और गर्दन में चोट आई है। किसी के सीने और हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। कई बच्चों के पैर टूटे हैं। हर तरफ खून ही खून था।
चीख-पुकार सुनकर लोग पहुंचे
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस, डीएम और एसपी पहुंचे। बच्चों को मलबे से रेस्क्यू करके निकाला। सभी घायलों को जहांगीराबाद CHC लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया है। अफसरों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने एकेडमी स्कूल में छच्चे गिरने के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल भवन को सील कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ऊपर की मंजिल में फंस गए बच्चे
5 हजार स्क्वायर फीट में बने स्कूल की इमारत दो मंजिला है। 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। इमारत 10-12 साल पुरानी है। ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल जाने के लिए लोहे की सीढ़ी है। यहां छज्जा से होते हुए बच्चे क्लास रूम में पहुंचते हैं। छज्जा गिरने के बाद कई छात्र ऊपर की मंजिल में फंस गए। बांस की सीढ़ी लगाकर उन्हें पहली मंजिल से नीचे उतारा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS