UP में फिर घिनौना कांड: रोटी में थूककर तंदूर में सेंकता दिखा युवक, वीडियो वायरल हुआ तो गिरफ्तार, होटल सीज

Barabanki video
X
Barabanki video: ढाबे में युवक रोटी पर थूककर उसे तंदूर में डाल रहा।
UP के बाराबंकी में एक युवक ने घिनौनी हरकत की है। ढाबे में युवक रोटी पर थूककर उसे तंदूर में डाल रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर होटल को सीज कर दिया। 

Barabanki video: उत्तरप्रदेश में फिर हैरान करने वाला कांड हो गया। पेशाब से आटा गूंथने के बाद अब थूककर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया है। घिनौनी हरकत बाराबंकी के ढाबे में एक युवक ने की है। रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है, इसके बाद तंदूर में रोटी डालता है। किसी शख्स ने दूर से यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर होटल को सीज कर दिया।

पुलिस ने आटे को भी फेंका
जानकारी के मुताबिक, रामपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सुढ़ियामऊ में हाफिज जी होटल है। होटल में रोटी बनाने वाला युवक रोटी पर थूकते हुए दिख रहा है। शख्स पहले रोटी को हाथों से फैलाता है। फिर चुपके से उस पर थूक कर तंदूर में डालता है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नबीनगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद इरशाद को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गुथा हुआ आटा भी पुलिस ने फेंकवा दिया है।

लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स पहले रोटी को हाथों से फैलाता है और फिर चुपके से उस पर थूक कर तंदूर में डालता है। इस वीडियो को देखकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा भी है। युवक की इस घिनौती हरकत के विरोध में लोगों ने होटल के सामने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: सावधान: कारोबारी के घर में पेशाब से आटा गूंथकर रोटियां बनाती थी नौकरानी, पूरे परिवार का लिवर खराब

अब आगे की कार्रवाई कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि होटल को बंद करा दिया है। आरोपी मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया की आरोपी मोहम्मद इरशाद फतेहपुर थाना क्षेत्र के नबीनगर मोहल्ले का निवासी है।

यूपी में लगातार सामने आ रहे घिनौने मामले
यूपी में लगातार घिनौती मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में गाजियाबाद में एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर काम करने वाली नौकरानी अपने पेशाब से खाना बनाते पकड़ी गई। गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिलाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की थी।
सहारनपुर के एक होटल में कर्मचारी रोटियों पर थूक लगाकर तंदूर में सेंकते पकड़ा गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story