उत्तर प्रदेश : शादी के 12 घंटे बाद दूल्हे की मौत, दुल्हन की बदहवास; मातम में बदली खुशियां

Bareilly Groom dies after marriage: उत्तर प्रदेश के बरेली में दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। यहां हुए सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। दूल्हे की शादी के 12 घंटे बाद ही मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ मेहमानों के लिए मिठाई लेने जा रहा था, तभी रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रक से उसकी कार टकरा गई। हादसे में दूल्हे समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
होशियारपुर में रहता है परिवार
बरेली के ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी रामसहाय का परिवार पंजाब के होशियारपुर में रहता है। गुरुवार को बेटे सतीश की शादी थी। इसके लिए पूरा परिवार और रिश्तेदार बरेली पहुंचे। शादी के दूसरे दिन मेहमानों के लिए मिठाई की जरूरत थी। लिहाजा, सतीश अपने दोस्तों के साथ मिठाई लेने दुकान जा रहा था, तभी उसकी कार ट्रक से टकरा गई।
यह भी पढ़ें: बरेली में कुली ने ठेकेदार भाइयों को मारी गोली, एक की मौत
दुल्हन का दिमाग शून्य
सतीश की शादी मीरगंज के संग्रामपुर में स्वाति के साथ हुई थी। 7 फरवरी को हुए इस हादसे के बाद स्वाति सदमे में है। वह न कुछ खा-पी रही है और न ही कुछ बोल पा रही है। हाथों पर लगी मेहंदी को बार-बार निहारती है और सिर पटककर रोने लगती है। महिलाओं ने बताया कि बहू का दिमाग शून्य में हो गया है। आंखों के आंसू सूख गए हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS