Google Maps: गूगल मैप के भरोसे यात्रा करने वाले सावधान!..। उत्तर प्रदेश के बरेली में फिर एक बार Google के रास्ते पर चलने से बड़ा हादसा हो गया। सोमवार (2 दिसंबर) की रात को गूगल मैप के गलत रास्ता दिखाए जाने के कारण कार कलापुर नहर में गिर गई। शुक्र है कि कार सवार कूदकर बाहर आ गए और जान बच गई। हादसे में कार सवारों को हल्की चोटें आईं। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीमें पहुंची। जेसीबी से कार को बाहर निकाला। घटना इज्जत नगर थाना इलाके के पीलीभीत रोड पर हुआ।
कच्चे रास्ते पर ले गया मैप
कानपुर निवासी दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह अपनी कार में सेटेलाइट से गूगल मैप लगाकर पीलीभीत जा रहे थे। कलापुर नहर निकट ग्राम बरकापुर तिराहा पर सड़क का कटान था। यहां कच्चा रास्ता है। रास्ते से चार पहिया वाहन नहीं गुजरते हैं। शॉर्टकट के चक्कर में कार सवार गूगल मैप के बताए रास्ते पर चलते गए और गाड़ी नहर में पलट गई। गनीमत रही कि तीनों कूद गए और जान बच गई।
इसे भी पढ़ें: Google के रास्ते पर चलने से मौत: बदायूं पुलिस ने टूटे पुल को पूरा दिखाने पर गूगल मैप को भेजा नोटिस
पुलिस ने JCB से कार से बाहर निकाला
घटना की जानकारी होते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। जेसीबी से कार बाहर निकाली गई। एसपी सिटी मानुष पारिक के मुताबिक, सेटेलाइट से गूगल मैप के द्वारा कानपुर के तीन लोग पीलीभीत जा रहे थे। गूगल के दिखाए रास्ते पर चलने से उनकी कर कलापुर नहर में गिर गई। तीनों लोग सुरक्षित हैं। कार को नहर से बाहर निकाल लिया है। उसी कार से ये लोग गंतव्य को चले गए हैं।
इसे भी पढ़ें: गूगल मैप की गड़बड़ी से हादसा: अधूरे पुल को दिखाया रास्ता, नदी में गिरी कार, तीन भाइयों की मौत
Google Maps के कारण हुई थी 3 की मौत
बरेली में 24 नवंबर को Google के रास्ते पर चलने से 3 लोगों की मौत हुई थी। गूगल मैप के बताए रास्ते पर चलते-चलते कार आधे-अधूरे पुल से नीचे गिर गई थी। हादसे में कौशल, विवेक कुमार और अमित की मौत हुई थी। हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर इलाके में हुआ था। एक्सीडेंट के 7 दिन बाद बदायूं पुलिस ने Google को नोटिस जारी कर इलाके के मैनेजर की जानकार मांगी है। ताकि FIR में उसका नाम शामिल किया जा सके।