'मैं तेरी बहन से प्यार करता हूं': सुनते ही भाई ने जताई आपत्ति, 4 लड़कों ने मिलकर कर दी किशोर की हत्या

Shastri Park Crime
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Bareilly Crime: उत्तरप्रदेश के बरेली में सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार रात को 4 भाइयों ने मिलकर 14 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Bareilly Crime: बरेली में रविवार (22 सितंबर) की रात को किशोर की हत्या कर दी गई। बहन से अफेयर की बात पर विवाद हुआ और चार भाइयों ने मिलकर 14 साल के लड़के को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपियों में तीन नाबालिग हैं। थाने के सामने किशोर का मर्डर करने के बाद चारों मौके भाग निकले। सूचना पर पुलिस पहुंची और 10वीं के छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। सनसनीखेज घटना शीशगढ़ की है।

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, अर्शिल पुत्र वकील अहमद रविवार रात घर से सामान खरीदने के लिए चौक तक गया था। तभी मो. बहेडी बस अड्डा निवासी अफगान पुत्र अब्दुल जलील ने अर्शिल को रोक लिया। अफगान ने अर्शिल से कहा कि मैं तेरी बहन से प्यार करता हूं। वो मान नहीं रही है। यह सुनते ही अर्शिल ने उसका विरोध किया तो अफगान के तीन अन्य भाई मौके पर आ गए। चारों ने अर्शिल को पीट-पीटकर मार डाला।

लोग देखते नहीं, किसी ने नहीं बचाया
चार युवकों ने 10वीं के छात्र अर्शिल को गली में घेर लिया और सिर दीवार पर पटका। फिर लोहे की रॉड से उसे पीटने लगे। लोग तमाशबीन बने देखते रहे। किसी ने भी अर्शिल को नहीं बचाया। पूरी घटना थाने के सामने हुई है। बच्चे के सिर से खून निकलने लगा। फिर वो जमीन पर गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां-बाप लखीमपुर से वापस आ रहे हैं।

चारों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस का का कहना है कि बच्चों के झगड़े में एक बच्चे की मौत हो गईं है। आरोपी 4 लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। बता दें कि अर्शिल के मां-बाप लखीमपुर में रहते हैं। बच्चे की मौत की खबर सुनकर माता-पिता वापस आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story