Barethi Solar Power Plant: मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट छतरपुर जिले के बरेठी में स्थापित होने जा रहा है। एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (REL) के इस पॉवर प्लांट की आधारशिला रविवार 10 मार्च 2024 को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और डॉ. वीरेंद्र कुमार ने रखी। बताया कि 630 मेगावाट क्षमता का यह प्लांट जिले की उन्नति का माध्यम बनेगा।
3,200 करोड़ की लागत वाले बरेठी सौर ऊर्जा प्लांट से 3 लाख घर रोशन होंगे। अल्ट्रा मेगा नवीकरणीय ऊर्जा पावर पार्क योजना के 8 चरणों में इसे विकसित किया जा रहा है। जहां से न सिर्फ ग्रिड हरित बिजली की आपूर्ति होगी, बल्कि सस्ती बिजली भी मिलेगी। क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इस प्लांट से प्रति वर्ष 12 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा।
10 साल में दोगुनी हुआ बिजली उत्पादन
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बिजली के बिना विकास संभव नहीं है। मोदी सरकार इस दिशा में ऐतिहासिक काम कर रह है। पिछले 10 साल में बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी हो गई है। पीक डिमांड भी लगभग दोगुना है। ट्रांसमिशन नेटवर्क स्थापित कर देश के सुदूर इलाकों तक बिजली पहुंचाने का काम किया गया है। ट्रांसमिशन क्षमता में वृद्धि जारी है।
24 घंटे बिजली जनता का अधिकार
ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा, सरकार ने हर गांव को बिजली से जोड़ दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता 22 घंटे से अधिक और शहरी क्षेत्रों में 23 घंटे से अधिक है। हमने हमने 3,000 सबस्टेशन और 4,000 सबस्टेशननों को अपग्रेड कर 24 घंटे / सातों दिन बिजली को लोगों का अधिकार बना दिया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ बीरेंद्र सिंह ने कहा, बरेठी सौर ऊर्जा प्लांट छतरपुर के विकास में सहयोगी बनेगा। वंदे भारत ट्रेन भी मिली है। 12 मार्च 2024 को हरी झंडी दिखाई जाएगी।