Logo
Pomegranate Juice Video: उत्तर प्रदेश के बस्ती में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पटेल चौक पर अनार जूस में केमिकल मिलाते दुकानदार को रंगेहाथों ग्राहक ने पकड़ा है। मिलावटखोरी का वीडियो सामने आने पर खाद्य सुरक्षा ने कार्रवाई की है।

Pomegranate Juice Video: बाजार में बिक रहे खाने-पीने के सामान में जमकर मिलावटखोरी हो रही है। लोगों की सेहत से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। पनीर, मिठाई, लड्डू और दूध के बाद अब जूस में मिलावट का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश  के बस्ती में एक ग्राहक ने दुकानदार को नकली जूस बनाते पकड़ा तो चौंकाने वाली बात सामने आई। दुकानदार केमिकल से अनार का जूस बना रहा था। ग्राहक ने मिलावटी जूस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुकान पर छापा मारा और जूस के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। 

जानें पूरा मामला 
कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर मंसूर अली नाम का शख्स जूस की दुकान चलाता है। गुरुवार को एक व्यक्ति अनार का जूस लेने दुकान पर गया। दुकान पर काम करने वाले युवक ने छिले हुए अनार के दानों में केमिकल मिलाया था। ग्राहक ने देखा तो वो चौंक गया। ग्राहक ने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे तो युवक ने कोई उत्तर नहीं दिया।

ग्राहक ने वीडियो बनाकर किया वायरल
ग्राहक ने कलर से भरे डिब्बे को देखा और इस करतूत का वीडियो बनाकर  सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी नींद से जागे और दुकान पर कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में जूस की दुकान पर छापेमारी की है। जूस के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।

इसे भी पढ़ें:  सावधान: कारोबारी के घर में पेशाब से आटा गूंथकर रोटियां बनाती थी नौकरानी, पूरे परिवार का लिवर खराब

एक डिब्बे में 50 से अधिक जूस होते हैं तैयार 
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज का कहना है कि अनार के जूस को चटक रंग देने के लिए केमिकल युक्त कलर मिलाया जा रहा था। दुकान पर काम करने वाले लड़के से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने मुनाफे के लिए यह काम करने की बात स्वीकार की। लड़के ने बताया कि वह हापुड़ से आया है। एक डिब्बे में 50 से अधिक अनार का जूस तैयार हो जाता है। अधिकारी धर्मराज का कहना है कि सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोगों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा 
बता दें कि बस्ती शहर में चौक-चौराहों पर जूस की दुकानों की भरमार है। दुकानों का संचालन बाहरी जिलों जैसे बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा से आए लोग कर रहे हैं। सस्ते मुनाफे के लिए मिलावटखोरी की जा रही है। लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।  

5379487