भदोही में कॉलेज प्राचार्य की हत्या: बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दिन-दहाड़े वारदात से हड़कंप

up crime news in hindi
X
UP Murder News: उत्तर प्रदेश के भदोही में इंटर कॉलेज के प्राचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
उत्तर प्रदेश के भदोही में कॉलेज प्रााचर्य योगेंद्र बहादुर सिंह की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। सोमवार (21 अक्टूबर को) सुबह वह ड्राइवर के साथ कार से कॉलेज जा रहे थे।

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही में इंटर कॉलेज के प्राचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह 9:30 बजे वह ड्राइवर के साथ कार से कॉलेज जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रुकवाई और फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने इस दौरान 10 राउंड फायरिंग की है। कार के अंदर ही उनकी मौत हो गई।

वारदात भदोही के बसवानपुर क्षेत्र की है। भदोही स्थित इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में योगेंद्र बहादुर प्रााचर्य थे। ड्राइवर संतोष के साथ वह घर से 700 से 800 मीटर दूरी ही गए थे। तभी बसवानपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया।

हत्या के बाद कार पंचर की
ड्राइवर संतोष सिंह के मुताबिक, हमलावरों ने कार के पहिए में भी गोली मार दी थी। ताकि, समय पर उन्हें अस्पताल न पहुंचाया जा सके। किसी तरह भदोही के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को आशंका-आरोपी प्रोफेशनलस सूटर
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह और उनके ड्राइवर को टच तक नहीं किया। वारदात का यह तरीका प्रोफेशनल्स सूटर का होता है। ड्राइवर ने बताया कि हमलावर बाहरी लग रहे थे। उनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है। कार ओवरटेक कर गोली मारी है।

चार माह बने थे प्रिंसिपल
योगेंद्र बहादुर सिंह 25 साल से इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में कामर्स के प्रवक्ता थे। कॉलेज की प्रबंध समिति ने 4 माह पहले उन्हें बतौर प्रिंसिपल नियुक्त किया था। कॉलेज भाजपा नेता आशीष सिंह बघेल का है। उन्होंने बताया कि रात में ही वह लखनऊ से लौटे हैं। योगेंद्र वह बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।

जांच कर रहीं पुलिस टीमें
भदोही एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया, कॉलेज प्रिंसिपल ड्राइवर के साथ कार से जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रोकी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मौत हो गई। पुलिस टीमें मामले की जांच कर रही हैं। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story