Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक धर्म परिवर्तन कर पिछले 6 महीने से शिवमंदिर में पूजा अर्चना करा रहा था। पुलिस आरोपी को पकड़ लिया है। मंदिर शेरकोट के तिपरजोत गांव में शिवमंदिर है। आरोपी सनव्वर हुसैन ने अपना बदलकर शिवमनाथ कर लिया है।
ग्रामीणों को शक हुआ तो उसने पुजारी की आईडी देखी। आईडी में उसका नाम सनव्वर हुसैन लिखा था। आरोपी खुद को रामपुर निवासी शिवमनाथ बता रहा है, जबकि, उसके आधार कार्ड में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर निवासी सनव्वर हुसैन लिखा है। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि सनव्वर हुसैन 6 माह से शिवमंदिर में रहकर पूजा-पाठ करता था। वह धर्म परिवर्तन की बात कर रहा है, लेकिन यह बात उसने गांव में ही किसी को नहीं बताई। ग्रामीणों ने मंगलवार को उससे आधार कार्ड मांगा तो आना-कानी करने लगा। बहुत प्रयास करने पर उसने अपनी आईडी दिखाई तो असली नाम देखकर लोग आक्रोशित हो गए।
यह भी पढ़ें: MP में फर्जी मदरसों की जांच को झटका!: जांच अधिकारी पर ही गिरी गाज; राष्ट्रीय बाल आयोग ने उठाया था मामला
पूरा नाम सनव्वर हुसैन पुत्र अफसर अली
ग्रामीणों ने बताया, आईडी में आरोपी का नाम सनव्वर हुसैन पुत्र अफसर अली लिखा है। फिलहाल, पुलिस सनव्वर को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। उसके पास से कुछ तस्वीरें जब्त की गई हैं, जिसमें वह कभी मजार में दुआ कर रहा तो कभी भगवा चोला पहनकर मंदिरों में पूजा करते नजर आ रहा है। है। सनव्वर नागरपुर खड़कसेन और नगीना के कुछ मंदिरों में पुजारी रह चुका है।
यह भी पढ़ें: भीख न देने पर चाकू से हमला: बिजनौर में भिखारी के हमले से युवक को आईं गंभीर चोट, दशहत में लोग
2018 में किया था धर्म परिवर्तन
आरोपी सनव्वर ने पुलिस को बताया कि वह रामपुर जिला के स्वार थाना क्षेत्र के मसवासी गांव का रहने वाला है। हालांकि, आधार कार्ड में उसका पता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के कुंडा का दर्ज है। उसने 2018 में इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की बात कही है। यह भी बताया कि नगीना क्षेत्र के कुछ मंदिरों में भी बतौर पुजारी सेवाएं दे चुका है।