Mehboob Ali Controversy in Bijnor : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सपा विधायक महबूब अली को धार्मिक बयान देना भारी पड़ गया। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की है। महबूब अली ने मुसलमानों की बढ़ती आबादी पर खुशी जताते हुए बीजेपी की सत्ता जाने की भविष्यवाणी की है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने सोमवार को बिजनौर में संविधान मानव स्तंभ दिवस आयोजित किया था। इस कार्यक्रम को संबोधित  करते हुए महबूब अली ने कहा, यूपी से बीजेपी सरकार जाने वाली है, क्योंकि यहां मुसलमानों की आबादी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2027 में हमारे (सपा के) आने का समय आ गया है। बीजेपी अब सत्ता में नहीं लौटने वाली। 

कुछ लोग अमन चैन नहीं चाहते
महबूब अली ने कहा, आज हर व्यक्ति अमन चैन चाहता है, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते। लेकिन उनका राज अब खत्म होने वाला है. क्योंकि मुस्लिक आबादी बढ़ रही है। उन्होंने कहा, जो काम 850 साल तक हुकूमत करने वाले मुगल नहीं कर पाए, वह काम यह लोग क्या कर पाएंगे। 

हिंदुस्तान के लोग जाग गए हैं 
महबूब अली ने आगे कहा, हिंदुस्तान को चलाने वाले समझ लें कि हिंदुस्तान के लोग जाग गए हैं। पार्लियामेंट चुनाव में जवाब भी दे दिया गया है। 2027 के विधानसभा चुनाव में हम जरूर आएंगे।  उन्होंने भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल बताया। कहा, यह पार्टी समाज को लड़ाकर सत्ता में रहना चाहती है। आज हर आदमी बीजेपी को हटाना चाहता और पीडीए के साथ जुड़ रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।