बिजनौर में ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर बदमाशों ने की हत्या, जानें वजह

Bijnor Triple Murder: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिजनौर की खलीफा कालोनी में आरोपियों ने पेचकस से गोदकर पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। हत्यारों का सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिजनौर के खलीफा कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर से हड़कंम मचा हुआ है। यहां रहने वाले भूरा (50), उनकी पत्नी उबैदा (45) और 18 वर्षीय बेटे याकूब के शव लहूलुहान हालत में पड़े मिले हैं।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। pic.twitter.com/oBaDtzYP72
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) November 10, 2024
पड़ोसियों से पूछताछ
एक ही परिवार के तीन लोगों के हत्या की सूचना पाकर बिजनौर एसपी अभिषेक झा, संजीव बाजपेई पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर जानकारी ली। बताया, आरोपियों के बारे अभी पता नहीं चला है। फिलहाल, मामले की पड़ताल की जा रही है।
बरामदे में पड़े थे तीनों के शव
पड़ोसियों ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था। सुबह काफी देर तक गेट नहीं खुले तो उन्होंने आवाज लगाई और गेट खटखटाया, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिला। दरवाजे से झांककर देखा तो बरामदे में खून नजर आया। पास में तीनों के शव पड़े थे।
घर में तीन लोग ही रहते थे
पड़ोसी ने बताया कि घर में तीन लोग ही रहते थे। भूरा के 3 बेटे अलग रहते थे। शनिवार शाम भी तीन लोग ही नजर आए थे। पुलिस को परिचितों पर आशंका है।
छत से कूदकर भागे आरोपी
मृतकों के घर के दोनों ओर प्लाट खाली पड़े हैं। में घर की बाउंड्री छोटी है। आशंका है कि आरोपी छत से कूदकर भागे हैं। पुलिस ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। लिहाजा, लूट की वजह नहीं लगती।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS