Viral Video: ड्राइवर की शादी में BJP विधायक ने कार चलाकर दूल्हे को मंडप तक पहुंचाया, होने लगी तारीफ

BJP MLA
X
ड्राइवर की शादी में BJP विधायक ने कार चलाकर दूल्हे को मंडप तक पहुंचाया।
Viral Video: यूपी में एक बीजेपी विधायक ने अपने ड्राइवर की शादी में बड़ी भूमिका निभाई, जिसके बाद भाजपा विधायक गणेश चौहान चर्चा में आ गए। विधायक अपने ड्राइवर की शादी में खुद गाड़ी चलाने लगे।

Viral Video: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के एक बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद विधायक जी एकाएक चर्चा में आ गए। दरअसल एक विधायक जी अपने ड्राइवर की शादी में खुद कार चलाने लगे और दूल्हे को मंडप तक लेकर पहुंचे। विधायक जी ने ऐसा काम करके लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद लोग उनका यह वीडियो शेयर करने लगे।

धनघटा विधायक की हो रही तारीफ
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले की धनघटा सीट से भाजपा विधायक गणेश चौहान के सादगी भरे अंदाज की हर आदमी तारीफ कर रहा है। दरअसल, विधायक ने अपने ड्राइवर विपिन मौर्य की शादी में बारात की गाड़ी खुद चलाकर सबको हैरान कर दिया। दूल्हा बने विपिन को बगल में बैठाकर विधायक खुद गाड़ी चलाते हुए मंडप तक पहुंचे।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
विधायक जी का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, तो तेजी से वायरल हो गया। लोग विधायक के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस एक यूजर ने लिखा, "ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो अपने कर्मचारियों के साथ इस तरह का रिश्ता निभाएं।"

वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "गणेश चौहान ने दिखा दिया कि सादगी ही असली पहचान है।" उनके इस काम ने न केवल गणेश चौहान की सादगी को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि समानता और अपनापन किसी पद या स्थिति का मोहताज नहीं है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : बारात में छत से बरसे नोट, मुंबई के बिजनेसमैन ने बेटों की शादी में लुटाए लाखों रुपए, Video देखें

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story