Vande Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (16 सितंबर) को आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। तब इस रूट में पड़ने वाले इटावा स्टेशन पर लोगों ने वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया। इसी क्रम में इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने  स्टेशन पर पहुंची। टेन को हरी झंडी दिखाते समय मची धक्का-मुक्की में गिर पड़ी और वह घायल होने से बाल-बाल बचीं। 

जानकारी के अनुसार, विधायक सरिता भदौरिया इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहीं थीं। इसी दौरान धक्का-मुक्की हो गई और फिसलने से सरिता भदौरिया रेलवे ट्रैक पर जा​ गिरीं। इस दौरान ट्रेन वहां खड़ी थी। बीजेपी महिला विधायक के पटरियों पर गिरते ही ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया। तभी वहां मौजीद लोगों ने लोको पायलट को ट्रेन आगे बढ़ाने से रोका। 

विधायक सरिता भदौरिया के प्लेटफॉर्म से रेलवे ट्रैक पर गिरते ही बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें उठाने के लिए कूद पड़े। उन्हें आनन-फानन में ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया। इस वक्त अच्छा यह रहा कि विधायक को चोट नहीं आई और वह बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं। इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, बीजेपी की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य समेत सपा और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। 

बीजेपी और सपा विधायक के सामने दिखी होड़
इटावा में हरी झंडी दिखाने के लिए समाजवादी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच होड़ मच गई, जिसको लेकर दोनों दलों के समर्थकों की आपस में झड़प हो गई। आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन आगरा कैंट से शाम 4:15 बजे खुलेगी और 5:05 बजे टूंडला, 6:05 बजे इटावा, 7:50 बजे कानपुर में रुकते हुए रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन रात 12:30 बजे वाराणसी से रवाना होगी और सुबह 8 बजे आगरा पहुंचेगी। आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन के किराये को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।