'सलमान-लॉरेंस मिलकर कर रहे काम' : बृजभूषण शरण सिंह ने किया बड़ा दावा, राहुल-केजरीवाल पर भी साधा निशाना

Brijbhushan Sharan Singh controversy: वालीबुड एक्टर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच विवाद की खबरों के बीच भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, दोनों लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इससे सलमान खान की टीआरपी बढ़ रही है और लॉरेंस बिश्नोई की भी। यह भी हो सकत है कि टीआरपी बढ़ाने के लिए दोनों मिलकर काम कर रहे हों। बृजभूषण के इस बयान से एक बार फिर सियासत गर्मा गई है।
अनुच्छेद 370 को हटाने पर बोले बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अनुच्छेद 370 पर दिए उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अनुच्छेद 370 अब कोई नहीं खत्म कर सकता। जनहित में लिए गए इस फैसले से पहले लंबा विचार-विमर्श हुआ है। जो लोग अनुच्छेद 370 को हटाने की बात करते हैं, जम्मू-कश्मीर की स्थिति उनकी इसी सोच का नतीजा है। वह उसी परिवार से आते हैं, जिसने देश के लिए समस्याएं खड़ी की हैं।
हरियाणा की हार से टूटा कांग्रेस का मनोबल
बृजभूषण ने हरियाणा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा, हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस का मनोबल तोड़ दिया। कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर जो लड़ाई हो रही है, वह जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की नहीं, बल्कि नेतृत्व की लड़ाई है। कांग्रेस के नेता भ्रमित हैं और यही देश का दुर्भाग्य है। उन्हें अपनी मंजिल भी नहीं पता है।
अरविंद केजरीवाल को बताया धोखेबाज
बृजभूषण शरण सिंह ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के निवास से चोरी की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। कहा, मैं अरविंद केजरीवाल को गंभीरता से नहीं लेता। वह मुख्यमंत्री बने रहें या दें, मैं उन्हें धोखेबाज मानता हूं। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा देकर सत्ता हासिल की। उनके सारे वादे एक धोखा थे। कार, बंगला और सुरक्षा नहीं लेने की बात की थी।
कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह?
- बृजभूषण शरण सिंह यूपी के ताकतवर नेता हैं। गोंडा-केसरगढ़ सहित कई लोकसभा सीटों पर इनका अच्छा प्रभाव है। भारतीय कुस्ती संघ के अध्यक्ष रहे। विवादों से इनका पुराना नाता है।
- पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हत्या-अपहरण सहित विभिन्न धराओं के तहत इनके खिलाफ 38 मामले दर्ज थे। गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी केस दर्ज थे। हालांकि, सभी मामलों में बरी हो चुके हैं। 2019 के चुनाव में उन्होंने बताया कि सिर्फ 4 केस लंबित हैं। इनमें से भी 2 में बरी हो चुके हैं।
- बृजभूषण शरण सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं। कॉलेज के समय उन पर हथगोला दागने का आरोप लगा। मंच पर पहलवान को थप्पड़ मारने, हत्या की बात करने और मीडिया से बदसलूकी जैसी कई घटनाएं हैं, जिसे लेकर यह चर्चा में रहे। यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते भाजपा ने इनका टिकट काटकर बेटे को उम्मीदवार बनाया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS