BSP पहली बार लड़ेगी उपचुनाव: मायावती ने लखनऊ में बनाई रणनीति, फूलपुर, कटेहरी और मझवां में प्रत्याशी घोषित

BSP Chief Mayawati
X
मायावती ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए।
बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार, 11 अगस्त को उपचुनाव की रणनीति बनाई। साथ ही SC-ST आरक्षण पर पार्टी का रुख साफ किया है।

Mayawati Meeting in Lucknow: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के विधानसभा उपचुनाव में बसपा भी अपने प्रत्याशी उतारेगी। बीएसपी बाई इलेक्शन लड़ने से हमेशा परहेज करती रही है, लेकिन मायावती ने इस चुनावों में प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। उन्होंने रविवार को लखनऊ में हुई पदाधिकारियों की बैठक में इस बात की घोषणा की।

बसपा ने यूपी की 10 में से 3 सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। अम्बेडकर नगर की कटेहरी सीट से प्रतीक पांडेय, फूलपुर से शिवबरन पासी और मझवां सीट से ब्राह्मण चेहरे का नाम सुझाया गया है।

लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी, जोनल प्रभारी और जिलाध्यक्षों की बैठक हुई। आकाश आनंद इसमें शामिल नहीं हुए। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पदाधिकारियों से जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करने पर जोर दिया। कहा, जमीन पर जाकर लोगों को जोड़ो और उनकी आवाज़ बनते हुए हक-अधिकार के लिए लड़ो। कैडर मीटिंग और नुक्कड़ सभाएं कर बताएं कि भाजपा, कांग्रेस और सपा आपके अधिकारों का हनन करती हैं।

यूपी की इन सीटों पर विधानसभा उपुचनाव
यूपी की 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। इनमें अलीगढ़ की खैर, बिजनौर की मीरापुर, प्रयागराज की फूलपुर, गाजियाबद, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अम्बेडकरनगर की कटेहरी, संभल की कुंदरकी और मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट शामिल हैं। इनमें 5 सीटें सपा के कब्जे में रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story