UP Crime News: बदायूं में दिनदहाड़े महिला की गला रेतकर हत्या, अयोध्या में दलित बच्ची से दरिंदगी 

Delhi Narela Murder Son got the servant to kill his father, put the body in a sack and threw it in the drain,
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
UP Crime News: उत्तरप्रदेश के बदायूं में मंगलवार को महिला की गला रेतकर दर्दनाक हत्या कर दी गई। अयोध्या में 4 साल की दलित बच्ची को किडनैप कर दरिंदगी की गई।

UP Crime News: उत्तरप्रदेश में बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदायूं में मंगलवार को दिनदहाड़े महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। अयोध्या में बदमाशों ने 4 साल की दलित बच्ची से दरिंदगी की। घर के बाहर खेल बच्ची को पड़ोसी अपने घर ले गया और गंदा काम किया। रोने की आवाज सुनकर घरवाले सलमान के घर पहुंचे। बच्ची खून से लथपथ मिली। भीड़ को देखकर आरोपी मौके से भाग गया। घरवालों ने बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया।

दिल्ली से लौटे थे दंपती
बदायूं के मानकपुर गांव निवासी निदा (25) अपने पति सरताज के साथ दिल्ली से मंगलवार सुबह लौटी। बस से उतरकर दंपती पैदल अपने घर जा रहे थे। राजनगर कॉलोनी के बाहर चार बदमाशों ने दंपती को घर लिया। बदमाशों ने दंपती को लूटने की कोशिश की तो सरताज भिड़ गया। हाथापाई में सरताज घायल हो गया। निदा भी बदमाशों से भिड़ गई। बदमाशों ने हाथियार से महिला का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया।

मोबाइल और 42 हजार लूटकर फरार
महिला की हत्या के बाद बदमाशों ने सरताज पर हाथियार से हमला किया। हमले में सरताज बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाश मोबाइल फोन, पर्स से 42 हजार कैश लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदिग्धों की धरपकड़ में लगी है। पुलिस की पूरी जांच सरताज के बयान पर टिकी है। सरताज हमले में घायल है और पुलिस कस्टडी में उसका इलाज कराया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि पति से पूछताछ की जा रही है।

अयोध्या में दलित से दरिंदगी
अयोध्या में दरिंदगी की घटना सामने आई है। घर के बाहर खेल रही बच्ची को पड़ोस में रहने वाला युवक सलमान घर ले गया। बच्ची के साथ गंदा काम किया। रोने की आवाज सुनकर घरवाले सलमान के घर पहुंचे। देखा तो बच्ची खून से लथपथ मिली। भीड़ को देखकर आरोपी मौके से भाग गया। घरवालों ने बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया। पुलिस को सूचना दी। मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची से रेप की पुष्टि हुई है। आरोपी की तलाश में अयोध्या पुलिस की कई टीम लग गई।

बच्ची के गांव में पुलिस तैनात
घटना के आठ घंटे बाद पुलिस को तारापुर मोड़ के पास आरोपी सलमान की लोकेशन मिली। टीम पहुंची तो आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। मामला महराजगंज थाना क्षेत्र का है। कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए बच्ची के गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story