उत्तरप्रदेश: दिवाली पर पत्नी नहीं आई ससुराल, युवक ने बेटे के साथ कार में किया सुसाइड, मौत से मचा हड़कंप

The young man committed suicide by swallowing poisonous substance.
X
जहरीला पदार्थ निगलकर युवक ने की आत्महत्या। 
UP के बुलंदशहर में दिवाली पर पत्नी मायके से ससुराल नहीं आई तो पति ने खौफनाक कदम उठाया। कार के अंदर पिता-पुत्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

Bulandshahr Suicide: बुलंदशहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिवाली पर पत्नी मायके से ससुराल नहीं आई तो पति ने खौफनाक कदम उठाया। गुस्साए शख्स ने कार के अंदर अपने बेटे के साथ सुसाइड कर लिया। दोनों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। जान देने से पहले युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर अपना दर्द बयां किया है। घटना अनूपशहर-अलीगढ़ रोड पर डुप्ला पुल के पास की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

सिलसिलेवार जानें पूरा मामला
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र निवासी पुनीत (30) की शादी 4 साल पहले अनूपशहर कोतवाली के तेलियानगला गांव की रहने वाली अंशु से शादी हुई थी। दोनों के दो बेटे थे- विराट (3) और युवराज (डेढ़ साल)। 7 महीने पहले पुनीत और अंशु के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके ​​​​​आ गई। पति ने कई बार मनाने की कोशिश की लेकिन पत्नी ससुराल नहीं आई।

दिवाली साथ में मनाने पत्नी को लेने गया था पति
दिवाली साथ में मनाने के लिए पुनीत सोमवार (28 अक्टूबर) को अपनी पत्नी और बच्चों को लेने कार से ससुराल पहुंचा। रातभर वहीं रुका। पत्नी से घर चलने को कहा तो उसने मना कर दिया। गुस्साए युवक ने चुपके से दोनों बच्चों को कार में बैठाया और गाड़ी लेकर निकल गया। अनूपशहर-अलीगढ़ रोड पर डुप्ला पुल के पास कार सड़क किनारे खड़ी की।

छोड़ा बेटा जहर खाते ही तड़पने लगा
पुनीत ने पहले छोटे बेटे को जहर दिया। बड़े बेटे ने जहर खाने से मना कर दिया। छोटा बेटा जहर खाते ही तड़पने लगा तो पिता ने भी जहर खा लिया। जहर खाने से दोनों की मौत हो गई। बुधवार शाम को राहगीरों ने डुप्ला पुल पर कार खड़ी देखकर परिजन को सूचना दी। परिजन पहुंचे तो देखा कि अंदर पुनीत और युवराज बेहोश पड़े हैं। विराट कार में ही खेल रहा था। परिजन दोनों को लेकर सीएचसी अनूपशहर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवराज और पुनीत को मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story