Logo
UP News: पुलिस के मुताबिक, यह हादसा एक हजार रुपये की शर्त के चलते हुआ। दोनों युवक गांव में ट्रैक्टर से खेती का काम करते थे और यह हादसा हार-जीत की शर्त के कारण हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र के गांव सूरजपुर मखेना में दर्दनाक हादसा हुआ, दो ट्रैक्टरों के बीच रस्से से खेले गए एक खतरनाक स्टंट के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा 4 जनवरी 2025 का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।

हार-जीत की लगी थी शर्त
गांव के दो युवक, तेजवीर उर्फ तेजी (16) और कलुआ (18), अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए ट्रैक्टरों के बीच रस्सी बांधकर खींच-तान कर रहे थे। दोनों के बीच यह शर्त थी कि कौन सा ट्रैक्टर अधिक ताकतवर है। शर्त के मुताबिक, जो ट्रैक्टर दूसरे को खींच कर ले जाएगा, वही विजेता होगा। इस स्टंट के दौरान एक ट्रैक्टर अचानक पलट गया और चालक तेजवीर उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानें कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा तेजवीर और कलुआ अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर खेत के रास्ते पर खड़े थे। दोनों ट्रैक्टरों को रस्सी से जोड़ा गया था और दोनों युवक एक दूसरे को खींचने का प्रयास कर रहे थे। जब एक ट्रैक्टर को खींचने में सफलता मिली, तो दूसरा ट्रैक्टर भी अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान अचानक रस्सी टूट गई और तेजवीर का ट्रैक्टर पलटकर घिसटते हुए करीब 100 मीटर दूर खेत में गिर गया। तेजवीर ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा एक हजार रुपये की शर्त के चलते हुआ। दोनों युवक गांव में ट्रैक्टर से खेती का काम करते थे और यह हादसा हार-जीत की शर्त के कारण हुआ। ट्रैक्टर का संचालन करते समय तेजवीर का ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिससे वह गिरकर नीचे दब गया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि यह मामला स्टंटबाजी का है। कलुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें- यूपी में IT की बड़ी कार्रवाई: गोरखपुर-लखनऊ के बड़े व्यवसायियों के कई ठिकानों पर छापा; जानें पूरा मामला

5379487