UP News: राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ गोलियां चलने की खबर आ रही है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक पहले दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद आपस में भिड़ गए। फिलहाल विवाद की वजह सामने नहीं आई है।
यह मामला पीजीआई थाना क्षेत्र के कालिंदी पार्क वृंदावन योजना का है। जहां जानकारी के मुताबिक एक स्कूटी की कार से टक्कर हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की आपस में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान गोलियां भी चली। घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित PGI थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने शिकायत की और विवाद का कारण गाड़ियों में टक्कर बताया गया।
स्कूटी और कार की टक्कर से शुरू हुआ विवाद
मंगलवार दोपहर करीब दो बजे एक कार और स्कूटी की टक्कर हो गई थी। जिसमें स्कूटी की टक्कर से कार में स्क्रैच आ गया। इस बात को लेकर कार में सवार लोगों ने स्कूटी चला रहे छात्र से बहस कर दिए। देखते ही देखते कुछ समय बाद कुछ लोगों ने स्कूटी सवार के घर पर हमला कर दिया। हमलावर लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान तीन से चार राउंड गोली भी चलाई।
स्कूटी चालक की बहन ने बताया
स्कूटी चला रहे युवक की बहन सोनी के मुताबिक, मेरा लड़का MLK कॉलेज में पढ़ता है। जिसे लेने के लिए मेरा भाई अमन स्कूल गया था। जो करीब 12:30 बजे स्कूटी से लेकर बच्चे को घर आ रहा था। उसी दौरान स्कूटी से एक कार में स्क्रैच लग गया था। जिसके बाद कार सवार कुछ लोग पीछा करते हुए घर आ गए।
पहले पथराव फिर फायरिंग
मेरा भाई अमन जैसे ही घऱ पहुंचकर स्कूटी खड़ी की, तभी चार-पांच लोग पीछे से आए और उसकी स्कूटी लेकर जाने लगे। यह देखकर हम लोगों ने विरोध किया, तो वो लोग बोले तुम्हें पता चल जाएगा कि हम कौन हैं। इसके बाद गाली देने लगे। अपने साथ लाठी- डंडे भी लेकर आए हुए थे। इसी बीच पहले उन्होंने लाठी-डंडे से हमला किया, हम लोगों के पास कुछ नहीं था इसलिए जवाब में पथराव किया, तो वो लोग फायरिंग करने लगे। फायरिंग के दौरान उनके पास तीन बंदूकें थीं।