UP By-election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हैं। इन पर जीत के लिए बीजेपी ने 30 मंत्रियों और 90 से अधिक विधायकों की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। गांवों में कैम्प कर यह मंत्री-विधायक बूथ विजय के संकल्प को पूरा करेंगे। जातिगत समीकरण साधने के लिए एससी-एसटी और ओबीसी नेता उतारे गए हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में 40 से अधिक सीट हारने के बाद भाजपा कैडर निराश है। सीएम योगी और पार्टी नेतृत्व उपचुनाव में शानदार जीत हासिल कर कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहते हैं। यही कारण है कि प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।