CGST Raid in UP: गाजियाबाद में एक पान मसाला कंपनी में गुरुवार को केन्द्रीय GST की टीम ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के शुरुआती जांच में ही करोड़ों के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। GST की टीम ने एक साथ पान मसाला कंपनी के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। गुरुवार रात से यह कार्रवाई लगातार चल रही है।
केपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के 15 ठिकानों में CGST की टीमों की छापेमारी चल रही है। छापेमारी में शामिल अफसरों के मुताबिक यह कंपनी पान मसाला बनाती है। कई बार इसकी सूचना मिल चुकी है कि यह कंपनी माल बेचने के दौरान बिल नहीं देती है। जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। कंपनी के प्रोडक्ट्स कमला पसंद, राजश्री सहित कई नामों से बाजारों में बिकते हैं।
करोड़ो रुपए के हेराफेरी का मामला
कंपनी में छापेमारी के दौरान शुरुआती दौर में ही करोड़ो की हेराफेरी सामने आई है। कंपनी में अभी भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामला साफ हो पाएगा, कि कितने राशि की धोखाधड़ी की गई है। कार्रवाई को करीब 18 घंटे हो चुके हैं।
15 टीमों ने दी दविश
केपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों में छापेमारी के लिए करीब 15 टीमें बनाई गई हैं। इसमें करीब 80 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं। जिसमें गुरुवार की रात से कार्रवाई की जा रही है। CGST टीम के मुताबिक अभी तक शुरुआती जांच में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। जांच पूरी होने के बाद ये ही आंकड़ा का पता लग पाएगा। टैक्स चोरी की राशि और बढ़ सकती है।
15 से अधिक फैक्ट्रियों में चल रही कार्रवाई
CGST की टीम यह कार्रवाई गाजियाबाद में साहिबाबाद और बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में कर रही है। यहां की करीब 15 फैक्ट्रियों में कार्रवाई चल रही है। CGST टीमों को मौके से भारी मात्रा में माल तैयार होता हुआ मिला है। गुरुवार रात से चल रही कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी है।