Logo
UP Weather: यूपी में गर्मी से राहत के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 17 जून के बाद से कई इलाकों में हवा का रुख बदल जाएगा।

UP Weather: यूपी में गर्मी से राहत के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 17 जून के बाद से कई इलाकों में हवा का रुख बदल जाएगा। इस दौरान पछुवा हवा और बादलों की आवाजाही लगी रहेगी, जिसकी वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों में ग्रीष्म लहर का प्रकोप कई दिनों तक बना रहेगा। वहीं 17 जून से प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने और 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 16 जून से ही इन इलाकों में बादलों की आवाजाही लग जाएगी। जिसकी वजह से 17 जून से बारिश की संभावना जताई जा रही है।

16 जून के बाद तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले चार दिनों के बाद दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की बंगाल की खाड़ी से होते हुए उड़ीसा व छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ सकता है। जिसके बाद यह बिहार की तरफ बढ़ेगा जिसकी वजह से प्रदेश में मानसून के आगमन की सम्भावना है। मौसम विभाग की माने तो 16 जून के बाद प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट का होगी और इस दौरान लू का प्रकोप भी खत्म होगा।

कई इलाकों में पड़ी भीषण गर्मी
गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में लू चली, जिसकी वजह से काफी गर्मी रही। इस दौरान बागपत में 47.1 डिग्री सेल्सियस, गौतमबुद्धनगर में 46.7, कानपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 46.6, मथुरा-वृंदावन में 46.3, आगरा में 46.5, प्रयागराज में 46.4, सोनभद्र में 45.8 और वाराणसी में 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

20 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून
प्रदेश के अंदर 20 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है। इसके बाद 25 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून आ जाएगा। गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। इस दौरान पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर भीषण लू का प्रकोप भी झेलना पड़ा। वहीं कुछ इलाकों में रात के समय गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487