Road Accident : चित्रकूट में ट्रक से टकराई बेकाबू कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 5 घायल

Chitrakoot Car Accident
X
Road Accident : चित्रकूट में ट्रक से टकराई कार, प्रयागराज से लौट रहे छतरपुर के 6 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के छतरपुर से परिवार के 11 लोग गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार (6 दिसंबर को) सुबह लौटते समय बोलेरो ट्रक से टकरा गई। 6 की मौत हो गई।

UP Road Accident : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रैपुरा थाना के पास बोलेरो और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 5 लोग घायल हैं। यह लोग एमपी के छतरपुर जिले से गंगा स्नान कर लौट रहे थे।

छतरपुर से प्रयागराज गया था परिवार
पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी परिवार के 11 लोग गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार सुबह वहां से लौटते समय उनकी बोलेरो तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।

Chitrakoot Car Accident
चित्रकूट हादसे के बाद मौका मुआयना करते डीएम शिवशरणप्पा और एसपी अरुण सिंह।

हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में छतरपुर निवासी हरिराम (45), नन्हे (65), रामू (45), मोहन (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव की मौत हो गई है। जबकि, जमुना (42) पुत्र कामता, उनकी पत्नी फुला (40), बेटा राज अहिरवार (18) और आकाश (15) के अलावा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें: UP के पीलीभीत में बेकाबू कार खाईं में गिरी, बेटी की चौथ देकर लौट रहे परिवार के 6 लोगों की मौत

अस्पताल पहुंचे एसपी-कलेक्टर
हादसे की सूचना मिलते ही चित्रकूट डीएम शिवशरणप्पा और एसपी अरुण सिंह मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। बताया, सभी घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है।

CM योगी ने जताया दुख
चित्रकूट हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अफसरों को मौके पर पहुंचने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story