Maha Kumbh 2025: दिल्ली पहुंचे CM योगी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित इन नेताओं को दिया महाकुंभ का न्योता

UP CM Yogi Adityanath invited former President Ram Nath Kovind to attend Maha Kumbh
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को महाकुंभ 2025 के लिए निमंत्रण दिया।
CM Yogi Adityanath Delhi Visit: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार (28 दिसंबर) को दिल्ली दौरे पर हैं। वे नेताओं को महाकुंभ में शामिल होने का न्योता देंगे।

CM Yogi Adityanath Delhi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 28 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान वे केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी इन नेताओं को प्रयागराज में जनवरी 13 से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ रामनाथ कोविंद को महाकुंभ में आने के लिए दिया न्योता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर पहुंचे। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात की और प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए निमंत्रण दिया।

गृह मंत्री अमित शाह को मिला महाकुंभ का न्योता
दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रयाग में शुरू होने वाले महाकुंभ मेला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ''आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की।''

मुख्यमंत्री ने इन नेताओं को भी दिया महाकुंभ का न्योता
सीएम योगी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह जी (से.नि.) जैसे अन्य नेताओं को भी महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया।

महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही, तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन और फ्लाइट सेवाओं में भी सुधार किया गया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए विशेष टेंट भी लगाए जा रहे हैं।

महाकुंभ 2025 के लिए सरकार की तैयारियां
महाकुंभ मेले के लिए यूपी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। दिल्ली दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ का उद्देश्य भी इस भव्य आयोजन के लिए राष्ट्रीय समर्थन जुटाना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story