CM Yogi Adityanath Bulandshah Visit: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बुलंदशहर पहुंचे। नुमाईश ग्राउंड में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा। मंच से योगी ने कहा कि पहले UP में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं था। अगर कोई सुरक्षित थे तो वे गुंडे और बदमाश थे, मगर आज यूपी में हर वर्ग सुरक्षित है। अगर कोई असुरक्षित हैं तो वो हैं गुंडे बदमाश हैं, जो खौफ में हैं। योगी ने कहा कि जो गुंडे पहले सुरक्षित थे वो आज असुरक्षित हैं। योगी ने आगे कहा कि एक वोट हमारी किस्मत और तकदीर बदल सकता। वहीं वोट अगर गलत हाथों में जाएगा तो बर्बादी के रास्ते पर ले जा सकता है।
गलत हाथों में वोट जाता है तो गुंडागर्दी बढ़ती है
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में चुनिंदा परिवार और गुंडे ही सुरक्षित थे, लेकिन अब गुंडे असुरक्षित हैं और पूरा प्रदेश सुरक्षित है। सीएम ने आगे कहा कि गलत हाथों में जब वोट जाता है तो ऐसे ही गुंडागर्दी बढ़ती है, अपराध फैलता है, आतंक बढ़ता है, मगर जब उसी वोट का सही इस्तेमाल हो तो मोदी जी के राज में देश मजबूत होता है। एक वोट अराजकता को बढ़ा सकता है, जबकि वही एक वोट आपके साथ के सम्मान को बढ़ा देगा।
लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा
सीएम ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भी 10.5 लाख करोड़ का निवेश धरती पर उतारा गया। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। आजादी के बाद से 2014 तक विभिन्न दलों की सरकारें रहीं, लेकिन अटल जी की सरकार को छोड़कर शेष किसी दल की सरकार ने गरीब कल्याण और देश हित में कार्य नहीं किया। आज देश के प्रत्येक गरीब को फ्री राशन, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं दी जा रहीं हैं।
जो नरेंद्र मोदी पर अंगुली उठा रहे वो विकास के रास्ते में बैरियर
बता दें कि बुलंदशहर से पहले सीएम हाथरस पहुंचे थे। यहां सीएम ने लोगों से पूछा कि यूपी में जो लोग दंगा करवाते थे। अराजकता फैलाते थे। क्या सत्ता उनके हाथ में जाएगी? या मोदी जी के हाथ में जाएगी, जिन्होंने सुरक्षित वातावरण वाली सत्ता दी है। सीएम ने कहा कि जो लोग नरेंद्र मोदी पर अंगुली उठा रहे हैं, वो देश के विकास के रास्ते में बैरियर हैं। उन्हें हटाना होगा।