Yogi Cabinet big decision: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय लिए हैंं। CM योगी ने प्रदेश में तीन नई निजी यूनिवर्सिटी और बहु प्रतीक्षित सेमी कंडक्टर सिम नीति को मंजूरी देते हुए गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। मंत्री परिषद की बैठक में उन्होंने गन्ना की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है।
प्रदेश में अभी अगेती प्रजातियों का गन्ना 350 रुपए प्रति क्विंटल है, जिसे बढ़ाकर 370 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि, सामान्य प्रजाति के गन्ने की कीमतें 340 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 360 रुपए निर्धारित किया गया है। साथ ही अनुपयुक्त प्रजाति के गन्ने के दाम 335 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 355 रुपए प्रति क्विंटल किए गए हैं।
तीन नए निजी विश्वविद्यालयों का रास्ता साफ
योगी मंत्रिमंडल ने प्रदेश में तीन नए निजी विश्वविद्यालयों को भी मंजूरी दी है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया, निजी क्षेत्र के अंतर्गत जेएसएस विश्वविद्यालय की स्थापना नोएडा, सरोज विश्वविद्यालय की स्थापना लखनऊ और शारदा विश्वविद्यालय की स्थापना आगरा में किए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।
सेमी कंडक्टर नीति 2024 को मिली मंजूरी
योगी सरकार ने बहु प्रतीक्षित सेमी कंडक्टर नीति 2024 को भी मंजूरी दी है। सेमी कंडक्टर नीति 2024 से बड़े पैमाने पर निवेश आने की संभावना है। अभी तक गुजरात, ओडिशा और तमिलनाडु सरकार ने ही सेमी कंडक्टर को लेकर नीति बनाई थी। अब उत्तर प्रदेश भी इन राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया।