DA Hike in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी सरकार ने बुधवार को 2 फीसदी महंगाई-भत्ते के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका लाभ 1 जनवरी 2025 से मिलेगा। यानी पिछले 3 माह का एरियर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में 16 लाख कर्मचारी और करीब 12 लाख पेंशनर्स हैं। जिन्हें अब तक 53 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। योगी सरकार ने बुधवार को इनका महंगाई भत्ता (डीए और डीआर) 2 फीसदी बढ़ाकर 55 फीसदी कर दिया है।
CM ने X पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर डीए हाईक की जानकारी दी। लिखा-राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को 53% की दर से दिए जा रहे महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से बढ़ाकर 55% करने का फैसला किया है। इस निर्णय से 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को हर माह लाभ फायदा होगा।