Amroha Danish Ali Jansabha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंगलवार, 23 अप्रैल को कुछ ऐसा हुआ कि INDI गठबंधन बदनाम हो गया। INDI गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली की जनसभा में सपा, कांग्रेस, आप कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हाथापाई हुई। लात-घूंसे भी चले। आपस में भिड़ने की वजह मंच पर बैठने को लेकर थी। हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उस वक्त प्रत्याशी दानिश अली के साथ मंच पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे। कुछ लोगों ने नाराज नेताओं को मनाने का प्रयास किया, लेकिन उनके गुस्से का पारा इतना चढ़ चुका था कि वे किसी की सुनने को तैयार नहीं थे।
Watch Video...
अमरोहा में कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली की सभा में उनकी पार्टी, सपा और आप के कार्यकर्ताओं के मंच पर बैठने को लेकर मारपीट हो गई। pic.twitter.com/AtwxhrOFN4
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) April 24, 2024
दरअसल, दानिश अली कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मंगलवार की रात एक संयुक्त सभा बुलाई थी। इस बीच मंच से कांग्रेस के नेशनल कोआर्डिनेटर पुनीत को मंच से उतारने को लेकर हंगामा हो गया। साजिद खान ने कांग्रेस नेता को मंच से उतारे जाने के फैसले पर ऐतराज जताया। इसके बाद कांग्रेस और दूसरी पार्टी के नेताओं से उनकी झड़प शुरू हो गई।
ये वीडियो अमरोहा की है जहां एक कुर्सी के लिए कुर्सियां चलने की नौबत आ गई है
— Kapil Tyagi (@KapiltyagiIND) April 24, 2024
मंच पर बैठने को लेकर आपस में भीड़ बैठे सपा कांग्रेस और आप के कार्यकर्ता
ये सभा INDIA गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में थी
इस वक्त मंच पर आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे pic.twitter.com/vyGsOTgj2f
नेताओं का कहना है कि यह पूरा हंगामा दानिश अली और संजय सिंह की मौजूदगी में हुआ, लेकिन उन दोनों नेताओं ने चुप्पी साधे रखी। वीडियो में देख जा सकता है कि किसी ने आप की टोपी पहनी है तो किसी ने कांग्रेस की टोपी। लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते नजर आए।
दो पुराने प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
दानिश अली बसपा सांसद हैं। हालांकि उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस ने उन्हें अमरोहा से टिकट दिया है। अमरोहा में 26 अप्रैल को मतदान होगा। यहां भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को उतारा है। उन्होंने 2014 में यह सीट जीती थी। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वे दानिश अली से हार गए थे।