कौन हैं इरफन सोलंकी: सीसामऊ में सपा विधायक के घर ईडी की छापेमारी से बढ़ी हलचल, एक साल से काट रहे जेल

ED raid at MLA Irfan Solanki : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के घर पर छापा मारा है। अफसरों की टीम गुरुवार तड़के अचानक विधायक के घर पहुंची और लेनदेन से जुड़े दस्तावेज खंगालने लगी।
#WATCH | Uttar Pradesh | ED raids underway at the residence of jailed Samajwadi Party (SP) MLA Irfan Solanki in Kanpur. The ED team also reached the residence of Irfan's brother Rizwan Solanki Both brothers are in jail. Details awaited. pic.twitter.com/lomlnAdqSF
— ANI (@ANI) March 7, 2024
इरफान सोलंकी उत्तर प्रदेश के सीसा मऊ से विधायक हैं और पिछले सालभर से जेल में बंद हैं। उननके खिलाफ एक महिलाए ने प्रॉपर्टी विवाद में आगजनी की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
ED की टीम ने सपा विधायक के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन काट दिए हैं। ईडी की एक टीम सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई अरशद के यहां भी पहुंची है। अरशद के खिलाफ भी कई मामले हैं। ईडी उनसे पूछताछ कर रही है।
इरफान सोलंकी का राजनीतिक सफर
इरफान सोलंकी का जन्म 5 जून 1979 को राजस्थान के अजमेर में हाजी मुश्ताक सोलंकी के घर हुआ था। पिता मुश्ताक सोलंकी मुलायम सिंह यादव के करीबी थे। पिता की सियासी विरासत को आगे बढ़ाते हुए इरफान ने 2007 में कानपुर की आर्यनगर सीट से पहली बार विधानसभा निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 2012 और 2017 में भी इरफान विधायक चुने गए। वर्तमान में वह सीसामऊ सीट से विधायक हैं।
MLA इरफान सोलंकी का आपराधिक रिकार्ड
विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ कुल 17 प्रकरण दर्ज हैं। इसी के चलते उन्हें राज्यसभा चुनाव में मतदान से वंचित कर दिया गया था। सपा की ओर से याचिका दयार की गई, लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया था। दिसंबर 2022 में इरफान को आगजनी के एक मामले में जेल भेजा गया था। बाद में महाराजगंज जेल ट्रांसफर कर दिया गया। इस समय वह महाराजगंज जेल में ही हैं। इरफान सोलंकी के खिलाफ पर कर्नलगंज थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज है। पुलिस ने इस केस में चार्जशीट और गवाह पेश किए हैं। फैसला आने वाला है।
MLA इरफान सोलंकी परिवार और कारोबाार
सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी की शादी 2003 में नसीम सोलंकी संग हुई थी। एक बेटा और दो बेटियां भी हैं। इरफान का लेदर कारखाना है। पुलिस को उनकी 100 करोड़ की बेमानी प्रॉपर्टी की सूचना मिली है, जिसे लेकर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS