Lucknow Double-Decker Bus: उत्तरप्रदेश के लखनऊ को बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (9 नवंबर) इलेक्ट्रिक डबलडेकर बस को हरी झंडी दिखाई है। CM ने बस की MST (मासिक सीजनल टिकट) बनवाने पर महिलाओं को 50% की छूट देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं शनिवार को बस से हेरिटेज टूर कराया जाएगा। ट्रायल रन के दौरान स्कूली बच्चों और महिलाओं को मुफ्त में यात्रा का लाभ मिलेगा।10 नवंबर से इलेक्ट्रिक डबलडेकर बस राजधानी की सड़कों पर रफ्तार भरते नजर आएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2024
इन रूटों पर दौड़ेगी बस
इलेक्ट्रिक डबलडेकर सिटी बस कमता से लेकर एयरपोर्ट तक चलेगी। डबलडेकर बस शहर के 9 प्रमुख चौराहों पर रुकेगी। कमता, हुसडिया, इकाना स्टेडियम, सूडा ऑफिस, अहिमामऊ,अवध शिल्पग्राम, उत्तरेटिया, रमाबाई मैदान, ट्रांसपोर्टनगर, एयरपोर्ट मोड़ के रूट हैं। 30 किमी के रूट में बस का न्यूनतम किराया 12 रुपए और अधिकतम किराया 45 रुपए रखा गया है। दिन भर में 500 से अधिक लोग बस से सफर करेंगे। 65 सीटर बस से जीरो पॉल्यूशन होगा।
जानें कहां से कहां तक कितना लगेगा किराया
- कमता से हुसड़िया 20 रुपए
- इकाना स्टेडियम ₹25
- सूडा ऑफिस ₹25
- अहिमामऊ ₹25
- अवध शिल्पग्राम ₹30
- उत्तरेटिया ₹35
- रमाबाई मैदान ₹40
- ट्रांसपोर्टनगर ₹40
- एयरपोर्ट मोड़ ₹45
एयरपोर्ट से इतना लगेगा किराया
- एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्टनगर ₹12
- रमाबाई मैदान ₹20
- उतरेटिया ₹25
- अवध शिल्पग्राम ₹30
- अहिमामऊ ₹35
- सूडा ऑफिस ₹35
- इकाना स्टेडियम ₹35
- कमता बस स्टेशन ₹40