Farmer Slapped Tehsildar In Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक किसान ने जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया। उसने राजस्व टीम से भी अभद्रता की है। पुलिस ने ममाले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीएम के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया।
वीडियो देखें...
*फिरोजाबाद में जमीन से जुड़े किसी विवाद के मामलें में बहस के दौरान किसान ने जड़ा तहसीलदार को थप्पड़,साहब को याद आ गये राम,किसान के थप्पड़ से जमीन पर गिर पड़े तहसीलदार,साहब के मातहत बने रहे तमाशबीन pic.twitter.com/oOFinycxmf
— @Anuj Raj chaudhary (@anuj8sahara) June 23, 2024
तहसीलदार से हाथापाई के बाद राजस्व टीम सकते में आ गई। और मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर एसडीएम के सामने पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया कि विवाद सुलझाने के लिए वह नगल तुर्सी गांव गए थे। इस दौरान दो आरोपी हाथापाई करने लगे। जिन्हें पड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी अंजिश कुमार सिंह ने बताया, लेखपाल की तहरीर पर शांति भंग की कार्रवाई की है।