Farmers Protest in UP : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन उग्र हो सकता है। अलीगढ़ पुलिस ने बुधवार शाम भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया है। वह किसान नेताओं की बैठक लेने नोएडा जा रहे थे, तभी पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर टिकैत और उनके साथियों को जबरन बस में बैठाकर टप्पल थाने ले गई।
पुलिस ने राकेश टिकैत को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उनकी गिरफ्तार नहीं की गई है। राकेश टिकैत ने बताया कि किसानों को नोएडा जाने से रोका जा रहा है। लेकिन यह ज्यादा दिन हिरासत में रख पाएंगे। हमें थाने में बंद रखा तो किसान सड़क पर उतर आएंगे।
दलित प्रेरणा स्थल में धरने पर किसान
दरअसल, पश्चिमी यूपी के बड़ी संख्या में किसान सोमवार को दिल्ली कूच कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें दलित प्रेरणा स्थल पर रोक लिया। जहां वह दो दिन आंदोलनरत हैं। इसी आंदोलन के समर्थन में बुधवार को नोएडा में किसान नेताओं की एक बैठक थी। राकेश टिकैत इसी बैठक में शामिल होने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: सिवनी मालवा में ट्रैक्टर रैली: अनुमति न मिलने से किसान आक्रोशित, टिकैत बोले-हम ताला तोड़कर करेंगे जनसभा
नोएडा के जीरो पॉइंट एकत्रित हुए किसान
भारतीय किसान यूनियन युवा इकाई के अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी के किसानों और ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर बुलाया गया था। ताकि, आंदोलनरत किसानों का सहयोग किया जा सके। बुधवार को ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों किसान एकत्र हुए, लेकिन राकेश टिकैत को नहीं आने दिया गया।