UP के फतेहपुर में बड़ा एक्शन : 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर चला योगी का बुल्डोजर, जानें वजह

Fatehpur Bulldozer Action
X
UP के फतेहपुर में 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर चला योगी का बुल्डोजर।
Fatehpur Bulldozer Action : यूपी में फतेहपुर जिले के ललौली स्थित 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर बुलडोजर चलवा दिया गया। मंगलवार सुबह हुई इस कार्रवाई पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने आपत्ति जताई है।

Fatehpur Bulldozer Action : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अतिक्रमण के नाम पर बड़ा एक्शन हुआ है। प्रशासन ने ललौली कस्बे में स्थित 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर बुल्डोजर चलवा दिया। मस्जिद का बड़ा हिस्सा 5 बुलडोजर की मदद गिराया गया है। हाइवे चौड़ीकरण में इसे बाधक बताया जा रहा था।

बांदा-बहराइच हाईवे चौड़ीकरण के लिए कार्रवाई
फतेहपुर के ललौली कस्बे में स्थित नूरी जामा मस्जिद 180 साल पुरानी है। बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित इस मस्जिद का कुछ हिस्सा हाइवे चौड़ीकरण की जद में आ रहा था। प्रशासन ने ध्वस्त करने का आदेश दिया तो नूरी जामा मस्जिद के इंतजामिया कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की। 13 दिसंबर को याचिका पर सुनवाई होनी है, प्रशासन ने इसके पहले ही मस्जिद ढहा दी। इस कार्रवाई से लोग आक्रोशित हैं।

धार्मिक स्वतंत्रता का हनन : शहाबुद्दीन
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना शहाबुद्दीन ने मस्जिद ध्वस्तीकरण को गैरकानूनी बताया है। कहा, यह सुप्रीम के आदेश की अवहेलना है। कोर्ट ने ऐसी कार्रवाई पर रोक लगाई है। कहा, यह मुसलमानों पर एक तरह का जुल्म है। इस पर रोक लगनी चाहिए। संविधान ने धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी दी है। इस तरह की कार्रवाई से माहौल बिगाड़ का प्रयास किया जा रहा है।

Fatehpur Bulldozer Action
UP के फतेहपुर में 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर चला बुल्डोजर।

यह भी पढ़ें: दरगाह की आड़ में अवैध कब्जा : प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, नीमच में मुक्त कराई 90 करोड़ की जमीन

कार्रवाई पर PWD विभाग की सफाई
लोक निर्माण विभाग ने बताया कि कार्रवाई तय नियमों के अनुसार किया गया है। नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति को 17 अगस्त को नोटिस दिया गया था। 24 सितम्बर को आसपास के अन्य अतिक्रमण हटाए गए, लेकिन मस्जिद प्रबंधन समिति को यह कहते हुए मौका दिया गया था कि वह अवैध हिस्से को खुद से हटा लें, लेकिन उन्होंने अवैध निर्माण नहीं हटाया। लिहाजा, जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को यह कार्रवाई की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story