फतेहपुर: तेज रफ्तार ट्रकों की टक्कर के बाद भड़की आग, ड्राइवर और खलासी जिंदा जले, 2 लोगों ने कूदकर बचाई जान

Fatehpur Accident: फतेहपुर में बुधवार (6 नवंबर) को रात 2 बजे भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने सामने से टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग भड़क उठी। आग में एक ट्रक का ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गया। दोनों के शव जलकर खाक हो गए। दूसरे ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने कूदकर जान बचाई है। एक्सीडेंट हुसैनगज थाना क्षेत्र के असनी के पास हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया है। हादसे के कारण कई घंटे तक लखनऊ रोड का यातायात बंद रहा।
अमेठी के रहने वाले थे दोनों
हुसैनगज थाना पुलिस के मुताबिक, सड़क पर दौड़ रहे तेज रफ्तार दो ट्रक बुधवार रात दो बजे असनी के पास आमने-सामने से टकरा गए। भीषण टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगते ही एक ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने कूदकर जान बचा ली। लेकिन दूसरे ट्रक के केबिन में फंसे चालक विनय शुक्ला और खलासी रामराज यादव की जिंदा जलने से मौत हो गई। दोनों अमेठी के रहने वाले थे।
घंटों बंद रहा यातायात
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाई के बाद देखा तो ड्राइवर और खलासी के शव जलकर खाक हो गए थे। हादसे के कारण लखनऊ रोड का यातायात घंटों बंद रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जले ट्रकों को हाइवे से हटवाकर जाम को खुलवाया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS