Sambhal MP Ziaur Rahman Burke: उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार (19 दिसंबर) को संभल हिंसा में नामजद आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद के घर पर छापा मारा है। फोर्स के साथ पहुंची टीम ने एक घंटे तक जांच की। इसके बाद बिजली विभाग के SDO संतोष त्रिपाठी ने जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी की FIR दर्ज करवाई। जांच में सांसद के घर 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली है। दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन हैं। सांसद के पिता ममलुकुर्रहमान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।