UP News: उत्तरप्रदेश के शिकोहाबाद में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। अयोध्या और वृंदावन दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन को कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, चालक समेत दो घायल हैं। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कुछ घायल सैफई पीजीआई और फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं।

ट्रैवलर  में 19 श्रद्धालु सवार थे। वह 2 नवंबर को अयोध्या और वृंदावन के लिए रवाना हुए थे। अयोध्या में रामलला के दर्शन कर श्रद्धालु 7 नवंबर की शाम वृंदावन जा रहे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह 6 बजे फिरोजबाद जिले में नसीरपुर के पास एक्सप्रेस वे पर उनका वाहन कैंटर ने टकरा गया। 

दादरनगर हवेली से आए थे श्रद्धालु 
दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग दादरनगर हवेली से श्रीराम जन्मभूमि और श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन के लिए आए थे। अयोध्या से वृंदावन जा रहे थे। तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चालक ने कैंटर से बचने ट्रैवलर को बाईं ओर मोड़ा तो वह कैंटर से टकरा गया।   

इन्होंने गंवाई जान
हादसे में दादरनगर हवेली के खरड़पुर सिलवास दमन निवासी युग (13), राधा बेन पत्नी कांति भाई और 2 वर्षीय प्रसा पटेल की मौत हो गई है। जबकि हिरन ठाकुर (46), जय कुमार (14), विरल (35) और नीला (58) सहित अन्य लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: UP विधानसभा विशेष सचिव की मौत: हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलटी तो ट्रक ने रौंदा 
पुलिस ने कराया भर्ती 

घटना की सूचना पाकर नसीरपुर थाने की पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद और सैफई पीजीआई में भर्ती कराया। जहां उपचार जारी है।