पत्नी से दरिंदगी, पेट से निकला बेलन: फिरोजाबाद में पति ने हाथ-पैर बांधकर पीटा, दांतों से काटा, तड़प-तड़प कर मौत

Azamgarh Crime News
X
Azamgarh Crime News
यूपी के फिरोजाबाद में नशे में धुत्त युवक ने पत्नी की हत्या कर दी। रस्सी से बांधकर पहले पीटा फिर प्राइवेट पार्ट में बेलन डाल दिया। डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम कर बाहर निकाला।  

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी की बेहद क्रूर तरीके से हत्या की है। रस्सी से बांधकर डंडे से बुरी तरीके से पीटा गया। शरीर पर कई जगह दांत से काटने के निशान मिले हैं। आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में बेलन डाल दिया। डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम कर उसे पेट से बाहर निकाला। पति ने यह वारदात नशे में अंजाम दी थी।

इटावा निवासी रेशमा (28) का विवाह 12 साल पहले फिरोजाबाद के आकलपुर गांव में सुरजीत (30) के साथ हुआ था। सुरजीत नशे का आदी था। जिसे लेकर शादी के बाद से ही पति-पत्नि में विवाद होता रहता था। सोमवार रात सुरजीत शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो पत्नी से बहस हो गई। जिसके बाद सुरजीत पत्नी से मारपीट करने लगा। रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए और डंडे से पीटता रहा। कई जगह दांतों से काटा। बाद में उसने प्राइवेट पार्ट में बेलन डाल दिया। जिससे हालत गंभीर हो गई। पीड़िता बोल भी नहीं पा रही थी।

वारदात के बाद सुरजीत फरार हो गया
पुलिस ने आरोपी सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, लेकिन सुरजीत फरार हो गया था। रेशमा के भाई अवधेश ने सुरजीत व उसके भाइयों प्रशांत और संदीप के खिलाफ नामजद शिकायत की है।

हेड इंजरी से हुई रेशमा की मौत
सुरजीत ने पुलिस पूछताछ में हत्या और क्रुरता की बात स्वीकार ली है। उसने बताया कि शराब के नशे में मुझसे यह वारदात हो गई। गरीबी के चलते लोग ताना मारते थे, जिस कारण कहा-सुनी होती रहती थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, रेशमा के पेट में बड़ी आंत के पास 7 से 8 इंच लंबा बेलन मिला है। मृत्यु की वजह हेड इंजरी से हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story