गाजियाबाद: GST के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने किया सुसाइड, नोएडा में 14वें फ्लोर से लगाई छलांग, जानें वजह 

गाजियाबाद में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह को अंतिम स्टेज का कैंसर था। वह तनाव में थे। सोमवार (10 मार्च) को नोएडा की एपेक्स एथेना सोसायटी 14वें फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया।;

Update: 2025-03-10 12:33 GMT
Ghaziabad, GST Deputy Commissioner, Sanjay Singh suicide, Noida News
गाजियाबाद: GST के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने 14वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, जानें वजह
  • whatsapp icon

Ghaziabad Sanjay Singh suicide Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सुसाइड कर लिया। सोमवार (10 मार्च) को नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी के 14वें फ्लोर से कूदकर उन्होंने अपनी जान दी है। घटना के तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल जा रहे हैं। 

पुलिस प्रारंभिक जांच में समाने आया है कि डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें अंतिम स्टेज का कैंसर था। जिस कारण वे अक्सर तनाव में रहते थे। बताया गया कि लगातार ईलाज के बाद भी राहत नहीं मिल रही थी, जिस कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है। 

पत्नी और दोनों बेटों संग नोएडा में रहते थे संजय 
डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह परिवार के साथ नोएडा की एपेक्स एथेना सोसायटी में रहते थे। पत्नी और दोनों बेटे उनके साथ ही रहते थे। एक बेटा नौकरी करता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजय सिंह की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। जिस कारण वह मानसिक तौर से काफी परेशान थे। 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में अनूठी शादी: युवाओं को दिया पर्यावरण संरक्षण और दहेज मुक्त शादी का पैगाम, हैरान रह गए रिश्तेदार

गुरुग्राम में जॉब करता है बड़ा बेटा 
नोएडा की सेक्टर-113 थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी के ई टावर के फ्लैट नंबर 2004 पहुंची। सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बताया कि संजय सिंह गाजियाबाद में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर थे। बड़ा बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है और छोटा नोएडा की यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। 

Similar News