Logo
UP Vegetable Masale Ban: उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मई 2024 में कानपुर स्थित मसाला फैक्ट्रियों से सैम्पल लेकर जांच के लिए आगरा भेजे थे। 16 कंपनियों के 23 उत्पादों की रिपोर्ट अमानक मिली है। जिसके बाद उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई।

UP Vegetable Masale Ban: सब्जी के स्वादिष्ट मसाले आपकी सेहत तो नहीं बिगड़ रहे। यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA)की कार्रवाई के बाद हर कोई चिंतित है। FSDA द्वारा कराई गई जांच में गोल्डी, अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 16 कंपनियों के उत्पाद अमानक मिले हैं। कुछ में तो खतरनाक पेस्टीसाइड की उपलब्धता मिली है। 

FSDA के अफसरों ने मई 2024 में कानपुर की मसालों फैक्ट्रियों पर छापा मारा था। इस दौरान 16 कंपनियों के 35 उद्पादों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। 23 की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें पेस्टीसाइड और कीटनाशक (इंसेक्टिसाइड) की मात्रा अधिक मिली है। मसाले के पैकेट में कीड़े भी मिले हैं। FSDA ने जांच रिपोर्ट के बाद इन मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है। 

कंपनी प्रबंधन को नोटिस भेजा, होगी FIR
उत्तर प्रदेश के सहायक खाद्य आयुक्त संजय प्रताप सिंह ने बताया कि MDH और एवरेस्ट मसालों के नमूने फेल होने के बाद सरकार के निर्देश पर सैंपल लिए गए थे। जांच में अशोक और गोल्डी जैसे 14 कंपिनयों के 23 नमूने फेल हो गए। जिसके बाद कंपनी प्रबंधन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर FIR दर्ज किया जाएगा। साथ ही ADM सिटी कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा। इसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।  

jindal steel jindal logo
5379487