नोएडा में भीषण हादसा: एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 5 की मौत

Greater Noida Car Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रविवार (10 नवंबर) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नॉलेज पार्क के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। नोएडा से परी चौक आते समय तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक ससे टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। pic.twitter.com/YBgxgLjRPI
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) November 10, 2024
हादसे में इन्होंने गंवाई जान
नोएडा की नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हुई है। निठारी अस्पताल से अमन, देवी सिंह, राजकुमारी, विमलेश और कमलेश अपनी वैगनआर कार से दादरी थाना क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी जा रहे थे। तभी सुबह 6 बजे उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में सभी की मौत हो गई है।
कार चालक की मौके पर मौत
मृतक नोएडा की काशीराम कॉलोनी घोड़ी बछेड़ी में रहते थे। और नोएडा की तरफ से परी चौक होते हुए घर लौट रहे थे, तभी सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे खडे खराब ट्रक में उनकी कार पीछे से टकरा गई। कार चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि, अन्य लोगों ने अस्पातल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले उठी अर्थी: आगरा एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुसी, 3 की दर्दनाक मौत
पुलिस ने बहाल कराया यातायात
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और कार जब्त कर यातायात बहाल कराया। साथ ही मर्ग कायम कर परिजनों को सूचित कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS