नोएडा में भीषण हादसा: एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 5 की मौत

Greater Noida Car Accident
X
Greater Noida Car Accident
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रविवार (10 नवंबर) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नॉलेज पार्क के पास हुए इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। वह परी चौक आ रहे थे।

Greater Noida Car Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रविवार (10 नवंबर) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नॉलेज पार्क के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान
नोएडा की नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हुई है। निठारी अस्पताल से अमन, देवी सिंह, राजकुमारी, विमलेश और कमलेश अपनी वैगनआर कार से दादरी थाना क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी जा रहे थे। तभी सुबह 6 बजे उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में सभी की मौत हो गई है।

कार चालक की मौके पर मौत
मृतक नोएडा की काशीराम कॉलोनी घोड़ी बछेड़ी में रहते थे। और नोएडा की तरफ से परी चौक होते हुए घर लौट रहे थे, तभी सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे खडे खराब ट्रक में उनकी कार पीछे से टकरा गई। कार चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि, अन्य लोगों ने अस्पातल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: शादी से पहले उठी अर्थी: आगरा एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुसी, 3 की दर्दनाक मौत

पुलिस ने बहाल कराया यातायात
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और कार जब्त कर यातायात बहाल कराया। साथ ही मर्ग कायम कर परिजनों को सूचित कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story