हमीरपुर: दिवाली की खरीदारी करने जा रहे PWD लिपिक और उनके बेटों को डंपर ने कुचला, तीनों की मौत

Hamirpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में धनतेरस के दिन दर्दनाक हादसा हुआ। डंपर की चपेट में आने से PWD के बाबू और उनके दो बेटों की मौत हो गई। तीनों लोग दिवाली की खरीदारी करने बाजार जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार डंपर चालक ने टक्कर मार दी।
कोतवाली क्षेत्र में अमन शहीद के पास हुआ यह हादसा बेहद खतरनाक था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक में टक्कर के बाद दोनों बच्चे डंपर के नीचे आ गए और 15 मीटर तक घसिटते गए। लोगों के शोर मचाया तो डंपर चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन डंपर लेकर फरार हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों और क्लर्क को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पिता की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया। एएसपी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई। घायल पिता को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
जयप्रकाश की रास्ते में मौत
रेमेडी मोहल्ला निवासी जयप्रकाश (52) लोनिवि खंड-2 के लिपिक थे। मंगलवार रात 9 बजे वह दोनों बच्चों अथर्व (12) और आयुष (13) के साथ बाइक से दिवाली की खरीदारी करने बाजार जा रहे थे। तभी अमन शहीद तिराहे पर मुरुम लोड डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर टक्कर मारने के बाद आयुष और अथर्व को 15 मीटर तक घसीटते ले गया। बच्चों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, पिता ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: जौनपुर में दर्दनाक हत्या: ताइक्वांडो खिलाड़ी का पड़ोसी ने तलवार से काटा सिर
एम्बुलेंस में नहीं था ऑक्सीजन
जयप्रकाश के भतीजे धर्मेंद्र ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया, जिस एम्बुलेंस से चाचा को कानपुर रेफर किया गया, उसमें ऑक्सीजन सुविधा नहीं थी। ऑक्सीजन के अभाव में उनकी मौत हुई हालांकि जिलाधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS